Hop shoots vegetable: 'हॉप शूट्स' सब्जी की कीमत जानकार आपके पैरों तले की जमीन फिसल जाएगी



बिहार के औरंगाबाद निवासी किसान अमरेश सिंह ने अपने खेत में कमाल की सब्जी उगा डाली है। इसकी कीमत जानकार आपके पैरों तले की जमीन फिसल जाएगी। इस सब्जी का नाम हॉप शूट्स बताया जा रहा है। इससे इनको अच्छा मुनाफा भी हो रहा है। हॉप शूट्स की कीमत जानकर आपके होश भी उड़ जाएंगे। शायद आपने इस सब्जी को पहले देखा भी ना हो। लेकिन किसान अमरेश सिंह (Farmer Amresh Singh) पिछले 5 वर्षों से हॉप शूट्स की खेती करते आ रहे हैं। अमरेश सिंह इस सब्जी से भारी मुनाफा भी हो रहा है। किसान अमरेश सिंह औरंगाबाद जिले के नबीनगर ब्लॉक (Nabinagar block) के करमडीह (Karamdih) गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने लीक से हटकर खेती करके एक मिसाल पेश कर दी है।र्तमान में अमरेश अपनी फसल की पूरी उपज को अमेरिका में बेच रहे हैं। अमरेश बताते हैं कि एक किलोग्राम हॉप शूट्स सब्जी की कीमत करीब 82 हजार से एक लाख रुपए तक पहुंच जाती है।



टिप्पणियाँ