भोपाल पुलिस के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी की खबर सामने आयी है , तीन आरक्षकों ने नशे की हालत में रविवार देर रात घर जा रहे एक पुलिस अधीक्षक को उसके परिवार के सामने बदतमीज़ी की ।
अधिकारी, बीएम शाक्य, भोपाल पुलिस बल के डायल 100 बेड़े के प्रभारी पुलिस अधीक्षक हैं। शाक्य अपने घर जा रहे थे, जब यह घटना शहर के डिपो स्क्वायर के पास हुई।
सोमवार को तीनों आरक्षकों के खिलाफ टीटी नगर थाने में FIR दर्ज की गयी. शाक्य ने अपनी वर्दी नहीं पहनी हुई थी, लेकिन जब यह घटना हुई तब वह अपनी आधिकारिक कार चला रहे थे ।
कार 25वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात विनोद पराशर की थी। पुलिस ने बताया कि उनके साथ नेहरू नगर पुलिस लाइन से जुड़े दो अन्य पुलिसकर्मी कांस्टेबल अनिल जाट और यातायात विभाग में तैनात कांस्टेबल अवधेश जाट भी थे। एक पहले से ससपेंड था बाकि दोनों को इस घटना के बाद ससपेंड कर दिया !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें