#1
80 हजार स्कूलों के लगभग पौने दो करोड़ बच्चे करेंगे ये कोर्स
अप्रैल 03, 2021 ・0 comments ・Topic: Bihar EDUCATION
बिहार में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में शैक्षिक सत्र 2020-21 में पढ़ाई की हुई क्षति की भरपाई के लिए पांच अप्रैल से एक कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसे कैचअप कोर्स नाम दिया गया है. इसमें राज्य के करीब 80 हजार सरकारी स्कूलों के लगभग पौने दो करोड़ बच्चों के लिए शामिल होंगे. : बिहार में कोरोना लॉकडाउन के कारण पढ़ाई को हुई क्षति की भरपाई के लिए सोमवार से तीन महीने का कैचअप कोर्स शुरू किया जा रहा है. इसमें पहली से 10वीं तक के नई कक्षा में प्रमोट किए गए बच्चे पिछली कक्षा के विषय पढ़ेंगे.
