टी-सीरीज़ ने फाल्गुनी पाठक के पुराने वीडियो सॉन्ग के नए एडिशन को एक ही
नाम के साथ 'याद पिया की आने लगी' को रिलीज किया है। वीडियो में दिव्या
खोसला कुमार लीड रोल में हैं और तनिष्क बागची ने इसका रीमेक बनाया है। 90
के दशक के गानों के रीमेक का चलन इस हद तक हो गया है कि अब किसी को भी इसकी
परवाह नहीं है।
ENTERTAINMENT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ENTERTAINMENT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 17 नवंबर 2019
रविवार, 21 जुलाई 2019
Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का
शाहरुख खान ने जब इस बंगले को ख़रीदा था तब इसकी कीमत 13.32 थीl अब इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही हैंlइस घर में कुल पांच बेडरूम हैं। इसके अलावा मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध है।शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया डब की हुई फिल्म द लायन किंग के प्रचार में व्यस्त हैंl इस फिल्म में शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी हैंl
बुधवार, 10 जुलाई 2019
स्वरा भास्कर के साथ ट्विटर पर हुई बदसलूकी
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ स्वरा भास्कर के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनके लिए अपशब्द भी इस्तेमाल किए. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उसका बेबाकी से जवाब दिया और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ शिकायत भी की. इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस द्वारा उनकी मदद करने पर उन्हें धन्यवाद भी
🙏🏿🙏🏿🙏🏿 wow! Thank you for the prompt reply and kudos to @MumbaiPolice social media handle for being available 24/7 ! 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 #Gratitude https://t.co/aCuZGXITg1— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 9, 2019
बुधवार, 19 जून 2019
Gautam Buddha की मूर्ति पर बैठी Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira, ट्रोल होने पर मांगी माफी
Tahira Kashyap एक कैंसर सर्वाइवर हैl कैंसर से अपनी लड़ाई के लिए लोग उन्हें दिलेर भी समझते हैl इसके चलते सोशल मीडिया पर वह अच्छी खासी लोकप्रिय भी हैlताहिरा कश्यप के फोटो शेयर करने के बाद वह वायरल हो गई और लोग ताहिरा को भला बुरा कहने लगेl ताहिरा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ऐसा करने के लिए क्षमा मांग ली हैl
बुधवार, 3 अप्रैल 2019
Alia Bhatt & Ranbir Kapoor के रिश्ते पर पूजा भट्ट ने दिया शॉकिंग बयान, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट आजकल अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल बातों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन के दौरान रणबीर और आलिया एक दूसरे को किस करते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनके इस वीडियो से पहले इनकी शादी को लेकर खूब सारी बातें बॉलीवुड गलियारें में की जा रही हैं। इसी बीच आलिया की बहन पूजा भट्ट ने हमारे सहयोगी वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस पूजा भट्ट से पूछा गया कि वह अपनी बहन आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर को कहेंगी। इस पर पहले तो उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया,लेकिन बाद में उन्होंने रणबीर-आलिया के रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूजा भट्ट ने कहा, वह अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई भी फैसला ले सकती है यह उसका अधिकार है। हम उसके बारे में तय करने वाले कोई नहीं है। हम लोग हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि वह खुश और सुरक्षित रहे। हम लोग एक दूसरे की लाइफ में कुछ भी करने के लिए फोर्स नहीं करते हैं। पूजा ने आलिया की फिल्मों की भी बहुत तारीफ की है।
हरलीन से ब्रेकअप की खबरों के बीच सलमान की इस हीरोइन के साथ जुड़ा विक्की कौशल का नाम
'संजू' और 'उरी' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की झोली इन दिनों प्रोजेक्ट से भरी हुई है। उरी फिल्म के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि विक्की हरलीन शेट्टी (Harleen Shetty) को डेट कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। हरलीन से ब्रेकअप के बाद विक्की का नाम कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से जुड़ने लगा है। कहा जा रहा है कि इन दोनों स्टार्स के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019
बोनी कपूर के टच पर हो रही है बहस, कवरेज पर बरसीं उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और डायरेक्टर बोनी कपूर का एक वीडियो
वायरल हो रहा है. वीडियो एक पार्टी के दौरान का है, बोनी कपूर एक्ट्रेस
उर्वशी से मिलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बोनी कपूर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि बोनी कपूर ने जिस तरह से उर्वशी को पीछे से टच किया वो गलत है. बोनी के टच करने को लेकर कुछ खबरें भी पब्लिश हुईं हैं. अब ऐसी ही एक खबर पर उर्वशी रौतेला ने नाराजगी जाहिर की है.
उर्वशी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘कृपया आप लोग गर्ल पॉवर के बारे में बात न करें। जब आपको इस बात की जानकारी न हो कि कैसे महिलाओं या लड़कियों का सम्मान करना है।’
उर्वशी का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उर्वशी के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बोनी कपूर ने गलत तरीके से छुआ है। लेकिन आप उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकती हैं। किस बात का डर है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ओके, साफ तौर पर दिख रहा है कि उन्होंने गलत तरीके से टच किया। झूठ बोलना बंद करो।’ वहीं कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला की बात का समर्थन भी किया है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बोनी कपूर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि बोनी कपूर ने जिस तरह से उर्वशी को पीछे से टच किया वो गलत है. बोनी के टच करने को लेकर कुछ खबरें भी पब्लिश हुईं हैं. अब ऐसी ही एक खबर पर उर्वशी रौतेला ने नाराजगी जाहिर की है.
उर्वशी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘कृपया आप लोग गर्ल पॉवर के बारे में बात न करें। जब आपको इस बात की जानकारी न हो कि कैसे महिलाओं या लड़कियों का सम्मान करना है।’
उर्वशी का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उर्वशी के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बोनी कपूर ने गलत तरीके से छुआ है। लेकिन आप उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकती हैं। किस बात का डर है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ओके, साफ तौर पर दिख रहा है कि उन्होंने गलत तरीके से टच किया। झूठ बोलना बंद करो।’ वहीं कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला की बात का समर्थन भी किया है।
शनिवार, 30 मार्च 2019
मरते मरते बचीं जूही परमार, पूरी ज़िन्दगी आंखों के सामने आ गई और फिर भगवान से कहा सॉरी
1 मार्च 2019 को जब हम सभीं होली के रंग और भंग में रमे थे तब टीवी एक्ट्रेस मौत और ज़िन्दगी के बीच झूल रही थी। बता दें कि 21 तारीख़ को जूही ने अपनी मौत को बेहद करीब से देखा और मानो उसे छू कर वो वावास आ गई। जूही को ख़ुद लग रहा था कि वो पांच मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगी।
बता दें कि हाल ही में जूही ने अपने इस भयानक अनुभव को पाने सोशल अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया और बताया कि मैं इस दिन अपनी सहेली और टीवी एक्ट्रेस आश्का गरोडिया के साथ थीं और रात को तकरीबन 10.30 -11.00 बजे मुझे हॉस्पिटल लाया गया। मेरा दम घुट रहा था और मैं बिलकुल सांस नहीं ले पा रही थी।
सियासी अखाड़ा बनती जा रही है ये बॉलीवुड फ़िल्में , 100 से ज्यादा फिल्म प्रोड्यूसर्स ने बीजेपी को वोट न करने की अपील की !
बीते 5 सालों में आपने भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव होता देखा होगा. अभिनेता और नेता के बीच जो रिश्ता है वो आज से नहीं कई सालों पुराना है.
बस फर्क है तो इतना कि पहले अभिनेता अभिनय कर नाम कमाने के बाद राजनीति से जुड़ते थे और अब अभिनेता नेताओं की बायोपिक फ़िल्मों के ज़रिये बड़े पर्दे पर राजनीति करते दिख रहे हैं.
2018 में कई ऐसी फिल्में आईं जो किसी बड़े राजनेता कि बायोपिक का हिस्सा रहीं. !
बस फर्क है तो इतना कि पहले अभिनेता अभिनय कर नाम कमाने के बाद राजनीति से जुड़ते थे और अब अभिनेता नेताओं की बायोपिक फ़िल्मों के ज़रिये बड़े पर्दे पर राजनीति करते दिख रहे हैं.
2018 में कई ऐसी फिल्में आईं जो किसी बड़े राजनेता कि बायोपिक का हिस्सा रहीं. !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)