#1
चर्चित हनी ट्रैप से भी बड़ा कांड साबित हो सकता है
जुलाई 14, 2020 ・0 comments ・Topic: Bhopal Honey Trap Case Honey Trap Case Pyare Miyan TRENDING
भोपाल में प्रशासन की नाक के नीचे नाबालिग लड़कियों के शोषण का पूरा रैकेट फलफूल रहा था। मगर किसी को कोई भनक नहीं लगी ! इसमें कई बड़े बड़े लोगो और बिल्डर के नाम सामने आने की आशंका है ! प्यारे मिया अभी भी फरार है , मुख्य मंत्री ने आज ही जानकारी देने वाले को १० हज़ार इनाम की घोषणा की है ! सवाल ये है की इन पार्टिओ पर पुलिस की कभी नज़र क्यों नहीं गई ? कई पुलिस वालो का मानना है की यह चर्चित हनी ट्रैप से भी बड़ा कांड साबित हो सकता है !
