#1

राहुल का कहना है कि मैं अडानी पर सवाल पूछता रहूंगा

मार्च 26, 2023 ・0 comments
  जुझारू राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भले ही उन्हें आजीवन संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया हो या जेल में डाल दिया गया हो, वह देश की लोकतांत्रिक प्रकृति का बचाव करते रहेंगे, और दावा किया कि "आतंक से त्रस्त" सरकार ने विपक्ष को एक "हथियार" सौंप दिया है। उसे अयोग्य घोषित करने का कदम। लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में, गांधी ने दावा किया कि उन्हें इसलिए अयोग्य ठहराया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी मुद्दे पर अपने अगले भाषण से "डर गए" थे और आरोप लगाया कि "पूरा खेल" लोगों का ध्यान भटकाने के लिए था। इस मामले को लेकर सरकार जो दहशत महसूस कर रही थी।    
राहुल का कहना है कि मैं अडानी पर सवाल पूछता रहूंगा
Read post
#2

अयोग्य सांसद: मानहानि मामले में सजा के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर बायो बदला

मार्च 26, 2023 ・0 comments
  अयोग्य सांसद: मानहानि मामले में सजा के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर बायो बदला राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने बायो में 'डिसक्वालिफाइड एमपी' जोड़ा है। गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी भाषण में "मोदी" उपनाम का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया। राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने बायो में 'डिसक्वालिफाइड एमपी' जोड़ा है। राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था क्योंकि उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और कानून के अनुसार एक सांसद को अयोग्य माना जाता है यदि उसकी सजा दो साल या उससे अधिक की जेल है। संसद के एक नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी "लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य हैं"। गांधी केरल राज्य के वायनाड से कांग्रेस पार्टी के सांसद थे।
अयोग्य सांसद: मानहानि मामले में सजा के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर बायो बदला
Read post
#3

क्या होगा राहुल गांधी का अगला कदम?

मार्च 26, 2023 ・0 comments
 देश की राजनीति में पीएम मोदी के बड़े विरोधी के तौर पर देखे जाने वाले राहुल गांधी को अपने राजनीतिक करियर में बड़ा झटका लगा है. उन्हें अदालत ने दोषी पाया और दो साल की जेल की सजा दी, जिससे नियमों के अनुसार संसद से उनका निष्कासन हो गया। इससे राजनीतिक तनाव में वृद्धि हुई है, कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ आरोप अडानी की उनकी लगातार आलोचना से जुड़े थे। नतीजतन, पिछले आठ वर्षों से राहुल गांधी की राजनीतिक गतिविधियों में काफी कमी आई है।   कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा से अयोग्य होने के बावजूद लोकतंत्र के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने भाजपा पर अडानी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि उसने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है। राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें इसलिए अयोग्य ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री सदन में अडानी मुद्दे पर अपने अगले भाषण से डरे हुए थे। हालाँकि, वह अप्रभावित रहता है और कहा कि अयोग्यता उसके लिए कोई मायने नहीं रखती है। राहुल ने सभी विपक्षी दलों को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और घोषणा
क्या होगा राहुल गांधी का अगला कदम?
Read post
#4

नज़रिया: Burburry वस्त्र नहीं, विचार है

सितंबर 11, 2022 ・0 comments
"खादी वस्त्र नहीं, विचार है", इस सूत्रवाक्य के रचयिता महात्मा गांधी की जगह जब् भारतीय दस लाख का सूट पहनने वाले नरेंद्र मोदी  और महंगी बर्बरि  कि टी  शर्ट मे कांग्रेस के राहुल गाँधी को देखते है तो स्वाभाविक रूप से मन में सवाल आता है , की हमारे चुने हुए जन प्रतिनिधि महंगे और हम सस्ते हो गए है !  हर सरकारी विज्ञापन में सारे नेता चमकदार दिखते  है ! हमारे माननीय प्रधान मंत्री भी विज्ञापनों में बढ़िया वस्त्रो में दीखते है ! हमारे राजनेता  हम भारतीयों को प्रतिनिदित्व  करते है, शायद इसलिए भी ये सवाल की तरह  जन मनुष्य में उमड़ा होगा  !  कुछ दिन पहले  तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा, जिनकी संसद में लुई विटॉन बैग ने उन्हें खबरों में बनाये रखा ! उन्होंने तो मोदी जी पर ही व्यंग कर डाला , बोली मोदी जी ने अपना सूट बेचकर १० लाख रूपए दिए उस से खरीदा है ! महुआ मोइत्रा ,  राहुल गांधी इन सबके पास  क्षमता है तो पहन रहे हैं। इसको विषय बनाना बेकार की बात है। मगर ये लोग इस बात को भूल रहे है की ये जनता के प्रतिनिधि है , जिस कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल से महुआ आती है क्या वह भी लोग लुई वित्तो का बैग रखते ह
नज़रिया:  Burburry वस्त्र नहीं, विचार है
Read post
#5

राहुल गांधी नेपाल की जिस पार्टी में दिखे, उसकी सच्चाई क्या है?

मई 04, 2022 ・0 comments
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार सुबह से बीजेपी नेताओं के निशाने पर है. इस वीडियो में एक पार्टी में राहुल गांधी एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पहचान कौन, कौन लोग हैं ये? कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''राहुल गांधी हमारे मित्र देश नेपाल गए हैं और अपनी दोस्त के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहाँ केक काटने नहीं गए हैं.''
राहुल गांधी नेपाल की जिस पार्टी में दिखे, उसकी सच्चाई क्या है?
Read post
#6

गुजरात के पांच विधायकों के इस्‍तीफा देने की अटकलें

मार्च 15, 2020 ・0 comments
मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम अभी से उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया. गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं. कांग्रेस के 14 विधायकों शनिवार शाम को विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए थे, करीब दो दर्जन विधायकों के रविवार को रवाना होने से पहले ही पांच विधायकों के पार्टीसे अलग होने की अटकलें चल रही है। अपुष्‍ट खबरों के मुताबिक इनमें से तीन विधायक अपना इस्‍तीफा गुजरात विधानसभा के अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को सौंप चुके हैं। कांग्रेस से बागी सुर अपनाने वाले 5 विधायकों में कनुभाई बारैया, चिराग कारडिया, अक्षय पटेल, हर्षद रिबडिया, सोमा भाई पटेल के नाम सामने आए हैं। सोमा पटेल भाजपा के पूर्वसांसद हैं तथा 2004 में भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
गुजरात के पांच विधायकों के इस्‍तीफा देने की अटकलें
Read post
#7

Congress Manifesto LIVE UPDATES: कांग्रेस का 'जन आवाज घोषणापत्र' जारी कर राहुल गांधी ने दिया नारा- गरीबी पर वार, 72 हजार

अप्रैल 02, 2019 ・0 comments
Congress Manifesto 2019 LIVE UPDATES: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में सत्ता की बागडोर अपने हाथ में थामने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में सियासी होड़ जारी है. मोदी सरकार यानी बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए कांग्रेस चुनाव से पहले ही लगातार वादों के फेहरिस्त लगा चुकी है. मगर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress Manifesto 2019) जारी किया. बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक सभी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं. बीजेपी को हराने के लिए और सत्ता में वापसी की उम्मीद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार की दोपहर कांग्रेस का घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी किया, जिसमें कई अहम वादों की फेहरिस्त है. इस मौके पर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के मौजूद हैं. 
Congress Manifesto LIVE UPDATES: कांग्रेस का 'जन आवाज घोषणापत्र' जारी कर राहुल गांधी ने दिया नारा- गरीबी पर वार, 72 हजार
Read post
#8

क्या स्मृति इरानी अमेठी के साथ वायनाड में भी देंगी राहुल गांधी को चुनौती?

मार्च 31, 2019 ・0 comments
क्या स्मृति इरानी अमेठी के साथ वायनाड में भी देंगी राहुल गांधी को चुनौती? 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। ऐसा पहली बार होगा की वह दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। यह ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता AK एंटनी और रणदीप सुरजेवाला ने किया। एंटनी ने कहा कि केरल की वायनाड सीट सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह सीट केरल तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ती है। ऐसे में राहुल गांधी वायनाड सीट से लड़ेंगे तो यह एक तरह से पूरे दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा।
क्या स्मृति इरानी अमेठी के साथ वायनाड में भी देंगी राहुल गांधी को चुनौती?
Read post
#9

Loksabha Elections : राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ेंगे

मार्च 31, 2019 ・0 comments
अनिश्चितताओं और चिंताओं के बीच कांग्रेस ने राहुल गाँधी को वायनाड से चुनाव लड़ाने की घोषणा की की है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। AICC मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में, एंटनी ने ये घोषणा किया की राहुल गांधी राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ेंगे ! अंटोनी ने कहा की राहुल गाँधी का यहाँ से चुनाव लड़ना कांग्रेस को मज़बूत करेगा और कर्नाटक और केरला दोनों को उनकी जीत से फायदा होगा !यह सीट सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से काफी अहम है। यह केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं को जोड़ती है। ऐसे में राहुल का यहा से चुनाव लड़ना एक तरह से पूरे दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा।
Loksabha Elections : राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ेंगे
Read post
#10

ग़रीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये देने का ऐलान , क्या कांग्रेस को इस घोषणा का चुनावी फ़ायदा मिलेगा?क्या सब्सिडी को हटा कर फंड की व्यवस्था की जाएगी ?

मार्च 26, 2019 ・0 comments
राहुल गांधी ने भारत के पांच करोड़ बेहद ग़रीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये देने का ऐलान किया है. क्या कांग्रेस को इस घोषणा का चुनावी फ़ाय...
Read post
#11

क्या राहुल गांधी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के सामने टिकेंगे?

दिसंबर 19, 2018 ・0 comments
डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था. लेकिन यह सुझाव कई विपक्षी दलों को पसंद नहीं आया. स्टालिन ने इसके बाद सोमवार को अपने प्रस्ताव पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट कर सकते हैं. स्टालिन ने कहा, 'प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को पेश करना, धर्म निरपेक्ष ताकतों के लिए सही है.' साथ ही उन्होंने इस पर जोर दिया कि भाजपा शासित तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत राहुल गांधी की वजह से हुई है ! मसलन, 'क्या राहुल गांधी के नाम पर विपक्ष एकजुट हो सकता है? उनके नाम पर कई विपक्षी नेता सहमत नहीं हैं, फिर विपक्षी गठबंधन का क्या भविष्य होगा? क्या राहुल गांधी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के सामने टिकेंगे?' ऐसे ज़्यादातर सवाल भाजपा और उसके शीर्ष नेता यानी प्रधानमंत्री मोदी की 'अपराजेय छवि' के बोझ से दबे नज़र आते हैं! ये सवाल स्वाधीनता-बाद की भारतीय राजनीति के संक्षिप्त इतिहास को भी नज़रंदाज करते हैं !
क्या राहुल गांधी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के सामने टिकेंगे?
Read post
#12

Bharat Bandh LIVE : तेल की कीमतों पर भारत बंद, राहुल गांधी बोले - पहली बार इतनी खराब हालत में पहुंचा देश

सितंबर 10, 2018 ・0 comments
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद अब विपक्ष सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस को भारत बंद में 21 राजनीतिक पार्टियों का साथ मिल रहा है। भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। कहीं आगजनी, कहीं पत्थरबाजी कहीं ट्रेन रोकने तो कहीं नेशनल हाईवे को जाम करने की खबर आने लगी हैं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने बंद से अपने को अलग रखा है। पार्टी का कहना है कि बढ़ी कीमतों को लेकर उनका विरोध तो है, लेकिन बंद का रास्ता ठीक नहीं है, इससे लोगों को परेशानी होती है।पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल, महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना, नीतीश कुमार की जनता दल (यू) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बंद का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस द्वारा बुलाए गए सोमवार के भारत बंद में
Bharat Bandh LIVE : तेल की कीमतों पर भारत बंद, राहुल गांधी बोले - पहली बार इतनी खराब हालत में पहुंचा देश
Read post
#13

सोनिया बोलीं-राहुल गांधी जल्द बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

अक्तूबर 14, 2017 ・0 comments
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जल्द ही पार्टी का अध्यक्ष बनने के संकेत दिए हैं। सोनिया ने कहा कि आप इस बारे में कई सालों से सवाल पूछ रहे हैं और यह अब होने जा रहा है। बता दें कि सोनिया ने पहली बार राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर खुलकर बात की है। इससे पहले भी राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनाने की बात होती थी, लेकिन सोनिया का कभी कोई बयान नहीं आया था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की किताब 'द कोएलिशन इयर्स 1996-2012' के लॉन्च के मौके पर सोनिया गांधी ने यह बात कही। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने राहुल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जल्द ही यह होने वाला है। हालांकि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बातचीत से इनकार कर दिया।
सोनिया बोलीं-राहुल गांधी जल्द बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष
Read post