#1
विरोध करने पर 'सावधान इंडिया' से निकाले गए सुशांत?
दिसंबर 18, 2019 ・0 comments ・Topic: ENTERTAINMENT Savdhan India Sushant Singh TRENDING
बॉलीवुड के साथ ही टीवी में भी अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता सुशांत सिंह फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सुशांत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें 'सावधान इंडिया' से बाहर कर दिया था। इस पोस्ट पर सुशांत के दूसरे कमेंट के बाद इस पोस्ट को नागरिकता संशोधन कानून से जोड़ा जा रहा है।सुशांत सिंह ने सावधान इंडिया को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'और सावधान इंडिया के लिए मेरा कार्य समाप्त होता है'। इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि सच बोलने की यह कीमत चुकाई है आपने ? जिस पर सुशांत का जवाब आया कि, 'मेरे दोस्त यह बहुत छोटी सी कीमत है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगें?।