#1

मध्य प्रदेश के बजट सत्र के दौरान महू कांड को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया

मार्च 17, 2023 ・0 comments
 मध्य प्रदेश विधान सभा का चल रहा बजट सत्र अपने 10 वें दिन बाधित हो गया, क्योंकि विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने एक आदिवासी लड़की की मौत के आ...
Read post
#2

मध्य प्रदेश में सुधीर सक्सेना बने नये पुलिस प्रमुख #DGP आदेश हुए जारी..

मार्च 04, 2022 ・0 comments
मध्य प्रदेश में सुधीर सक्सेना बने नये पुलिस प्रमुख #DGP आदेश हुए जारी.. 
मध्य प्रदेश में सुधीर सक्सेना बने नये पुलिस प्रमुख #DGP आदेश हुए जारी..
Read post
#3

Post offices are still not using digital payment

दिसंबर 01, 2021 ・0 comments
PM Modi is trying so hard to revamp the post offices in India but the staff is still working with cash payments. Yesterday there were pensioners who was waiting at Kolar Bhopal post office but the software was down and cash was not given to them. The question is why it is not digitally transferred to the pensioners account.
Post offices are still not using digital payment
Read post
#4

विजय यादव IPS को MP हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया

अप्रैल 07, 2021 ・0 comments
मध्य प्रदेश में चार वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादला कर दिया गया। इस संबंध में अवर सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए। इसके बाद संचालनालय मध्य प्रदेश के संचालक लोक अभियोजन विजय यादव को मध्य प्रदेश हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी जगह पर विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय अन्वेष मंगलम को संचालक लोक अभियोजन संचालनालय बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय डी निवास राज को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इधर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना पुलिस मुख्यालय अनिल कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रबंध पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय यादव IPS  को MP हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया
Read post
#5

भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट

मार्च 15, 2020 ・0 comments
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, 'राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई कि हमारे विधायक जो जयपुर से आए हैं, उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही हरियाणा और बेंगलुरु में रहने वाले विधायकों का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए.' पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट होगा.
भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट
Read post
#6

भोपाल में पेड़ काटने पर एक लाख का जुरमाना

दिसंबर 01, 2019 ・0 comments
भोपाल नार निगम अमले ने साकेत नगर में बिना इज़ाज़त पेड़ काटने पर एक लाख का जुरमाना किया है ! यह नगर निगम द्वारा किया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्पॉट फाइन है
भोपाल में पेड़ काटने पर एक लाख का जुरमाना
Read post
#7

ई-भोपाल अभियान से पूरे शहर पर पुलिस ऐसे रखेगी नजर

अक्तूबर 01, 2019 ・0 comments
राजधानी भोपाल के हर कोने पर पुलिस नजर रख सकेगी. जनता की मदद से वह इस काम को करेगी. पूरे शहर में निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन पर पुलिस मुख्यालय से नजर रखा जाएगा. शहर में लगे प्राइवेट कैमरों को भी पुलिस सर्विलांस के इस्तेमाल में लेगी. पुलिस ई-भोपाल अभियान चलाकर शहर के हर कोने को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रही है. अभी तक पुलिस सिर्फ सरकारी कैमरों की मॉनीटरिंग करती है. लेकिन अब वह शहर में लगे प्राइवेट कैमरों को भी सर्विलांस पर लेगी. शहर में ई-भोपाल अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं, बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके, सड़क के आसपास और बड़ी दुकानों के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस शहर के हर कोने को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए व्यापार, कारोबार, सोसायटी और दूसरे वर्ग से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग कर रही है. पुलिस अधिकारी सभी लोगों से संस्थान के अंदर के अलावा परिसर के बाहर के हिस्सों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कह रही है. जहां से पुलिस उन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ेगी. जिसके जरिए शहर में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
ई-भोपाल अभियान से पूरे शहर पर पुलिस ऐसे रखेगी नजर
Read post
#8

भोपाल में बीजेपी नेताओं की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सितंबर 09, 2018 ・0 comments
 जन्मदिन पर खुशी का इजहार करना गलत बात नहीं है, लेकिन अगर कोई अपने जन्मदिन पर हाथ में पिस्टल लेकर गोलियां दागे तो आप क्या कहेंगे. निश्चित तौर पर इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा ही हुआ है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं द्वारा जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से हवा में की गई फायरिंग सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इस संबंध में शहर के बैरागढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. बैरागढ़ पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, 'जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायर किए जाने के मामले में हमें आवेदन मिला है. आवेदन के साथ इस हर्ष फायरिंग का वीडियो भी है. ये फायर हवा में किए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है.' वहीं, मामले में पार्टी का दिलचस्प बयान आया है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा कि वीडियो में पार्टी के जो कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं वो अच्छे कार्यकर्ता हैं. ANI ने अपने ट्विटर पे ये वीडियो पोस्ट की है  #WATCH BJP leader Rahul Rajput (in blue kurta) fires celebratory shots during his birthday celebrations in Bhopal. #Mad
 भोपाल में बीजेपी नेताओं की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Read post