रायसेन। सीएम शिवराज सिंह ऐलान कर रहे हैं कि एक एक प्याज खरीदी जाएगी और यहां तीन-तीन दिन तक प्याज की तुलाई नहीं हो पा रही है। अंतत: किसानों के सब्र का बांध टूट गया और मंगलवार 20 जून को किसानों ने कलेक्टर की कार के सामने प्याज फेंककर अपना विरोध दर्ज कराया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टोरेट पहुंचे किसानों ने पहले एसडीएम वरुण अवस्थी को अपनी परेशानी सुनाई। इसके बाद एसडीएम दो किसानों को अपने साथ लेकर जनसुनवाई में बैठे एडीएम जैन के पास ले गए। जब उनसे कोई समाधान नहीं हुआ तो वे कृषि उपज मंडी पहुंचे और वहां से प्याज की बारियां लाकर कलेक्टर भावना वालिंबे के कार के सामने उड़ेल कर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं, दूसरे और जनसुनवाई अपनी समस्याएं लेकर आई ग्रामीण महिलाओं ने जब प्याज सड़क पर पड़ी हुई देखी तो उन्होंने समेटकर अपने थैलों में भर ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें