जेल में बंद रेत माफिया ने लेडी IAS अफसर को दी जान से मारने की धमकी



भोपाल.राजस्थान निवासी व एमपी कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा को जेल में बंद रेत माफिया अर्जुन सिंह बुंदेला ने जान से मारने की धमकी दी है। सोनिया इस समय उमरिया में एडिशनल कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत हैं। छतरपुर में एसडीएम रहते उन्होंने बुंदेला पर कार्रवाई की थी। इसके साक्ष्य के लिए सोनिया को छतरपुर जाना है।

उन्होंने मुख्य सचिव बीपी सिंह को जानकारी देते हुए बताया है कि बुंदेला की तरफ से लगातार जानलेवा हमने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में छतरपुर में उनकी जान को खतरा हो सकता है।
-पत्र के बाद उमरिया कलेक्टर ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। शासन ने डीजीपी ऋषि शुक्ला से भी कहा है कि मामले की पड़ताल कराएं।

4 माह पहले अफसर पर राइफल तानी थी बुंदेला ने
-चार माह पहले सोनिया छतरपुर जिले में राजनगर की एसडीएम थीं। 8 फरवरी को अवैध खनन को लेकर उन्होंने बुंदेला पर कार्रवाई की थी।

-इस पर बुंदेला और समर्थकों ने सोनिया पर राइफल तानने के साथ ही गाली-गलौज की थी। वह रेत भरे ट्रैक्टर भी जबरन छुड़ा ले गया था।
उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है

सोनिया मीणा की ओर से यह जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उमरिया में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
अभिषेक सिंह, कलेक्टर, उमरिया

टिप्पणियाँ