राहुल देव के साथ कुछ इस अंदाज में सनबाथ लेती दिखी मुग्धा गोडसे
सितंबर 03, 2017 ・0 comments ・Topic: Aftab Shivdasani Apne Bigg Boss ENTERTAINMENT Mugdha Godse Power Couple Rahul Dev
'बिग बॉस' के पिछले सीजन में नजर आ चुके एक्टर और मॉडल राहुल देव इन दिनों श्रीलंका में वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ में हैं उनकी 18 साल छोटी लिव-इन पार्टनर और एक्ट्रेस और मॉडल मुग्धा गोडसे.
पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे राहुल और मुग्धा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता आफताब शिवदासानी की शादी में शामिल होने के लिए श्रीलंका गये हुए हैं.
ये दोनों दोस्त की शादी में तो शामिल हुए ही, दोनों को रिजॉर्ट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए भी देखा गया. मुग्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैकेशन की एक हॉट फोटो शेयर की है, जिसमें वह राहुल के साथ सनबाथ लेती दिख रही हैं.
एक टिप्पणी भेजें
If you can't commemt, try using Chrome instead.