पदभार संभालते ही डीजीपी ओपी सिंह ने दिखाए तेवर, कहा- यूपी में एनकाउंटर जारी रहेंगे

लखनऊ। सूबे के नए पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। अपनी जिम्मेदारी की घोषणा के 23वें दिन वह लखनऊ डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और दोपहर लगभग एक बजे पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश होगी कि देश के सबसे बड़े राज्य और उसके पुलिस बल के साथ चुनौतियों का सामना किया जाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सूबे में एनकाउंटर का सिलसिला थमेगा नहीं। पुलिस पर अपराधी अगर गोली चलाएंगे तो पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी ही होगी। एनकाउंटर प्रदेश में जारी रहेंगे। देखा जाए तो एनकाउंटर में कई पुलिस कर्मी जख्मी भी हुए हैं। हमारा मकसद क्रिमिनल को पकड़ना है लेकिन वह हमला करेंगे तो पुलिस भी अपनी आत्मरक्षा करेगी।

टिप्पणियाँ