मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तां की शूटिंग में बिजी हैं। आमिर खान ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म से हाथ पीछे कर लिए हैं।बता दें कि राकेश शर्मा के जीवन पर एक बायोपिक बनाने की बात लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब तक कलाकार के फाइनल न हो पाने के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई। यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर बना रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए आमिर खान को चुना था। आमिर को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें