​दीप्‍ति नवल ने फारुख शेख को क‍िया याद, कहा- ऐसे बेहतरीन अभिनेता को कौन भूल सकता है


द‍िवंगत अभ‍िनेता फारुख शेख का रव‍िवार को 70वां जन्‍मद‍िन है। इस मौके पर बीते जमाने की अभिनेत्री दीप्ति नवल ने अपने सह-कलाकार को याद किया। साथ ही उन्‍हें एक ज्ञानी इंसान और बेहतरीन कलाकार बताया। नवल ने फेसबुक पर फारुख की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, 'यहां हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक याद है,

टिप्पणियाँ