जहां एक ओर कपिल शर्मा विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। वहीं, दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर के हाथों बड़े प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर इन दिनों वेब शो जियो धन धना धन में शिल्पा शिंदे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, अब सुनील ग्रोवर सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म भारत में भी नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ग्रोवर फिल्म में सलमान के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। नाम न बताने की शर्त में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में सुनील ग्रोवर पिछले रोल से अलग होगा। सुनील का रोल काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक टाइगर जिंदा है फेम अली अब्बास जफर हैं। इससे पहले सलमान खान सुनिल ग्रोवर के स्पेशल कॉमेडी शो सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट में आ चुके हैं। वहीं, सुनील गजनी, हीरोपंती, बागी, गब्बर इज बैक और लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर कुछ इस तरह बया किया
UP Bareilly की पली बड़ी हूँ जनाब.... #DesiGirl forever.— PRIYANKA (@priyankachopra) April 18, 2018
Very happy to be a part of #Bharat and see all of u on set!!@beingsalmankhan @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019 https://t.co/pH5Iz7yy1Q
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें