दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड 2018 की घोषणा हो गई है। मुंबई में इस पुरस्कार के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई, जिसमे अरमान मलिक को सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड दिया गया, जबकि नीति मोहन को सर्वश्रेष्ठ फीमेल गायिका का अवॉर्ड दिया गया। वहीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला को भारतीय सिनेमा में सबसे वर्सटाइल अदाकारा का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के ऐलान के बाद गायक अरमान मलिक और मनीषा कोईराला ने इसपर खुशी जाहिर की। मलिक ने कहा कि यह अवॉर्ड आगे बढ़ने के लिए मेरे लिए प्रेरणा के तौर पर काम करेगा। वहीं मनीषा कोईराला ने कहा कि इस सम्मान को हासिल करके मैं काफी गर्व और सम्मानित महसूस कर रही हूं।जानी-मानी अदाकारा फरीदा जलाल को सरस्वतीबाई दादा साहेब फाल्के बेस्ट एक्ट्रेस (लाइफटाइम) के खिताब से नवाजा गया। वहीं कोंकणा सेन शर्मा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें