दो साल के बाद सोनिया गांधी कर्नाटक के प्रचार में उतरी


दो साल बाद अपनी पहली चुनावी रैली में उतरीं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस शासित कर्नाटक से भेदभाव का आरोप लगाया। साथ ही मोदी से पूछा कि उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे का क्या हुआ?

कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. अंतिम चरण में चल रहे प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को इस चुनावी समर में मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचकारी रहा. एक ही जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आमने-सामने आने से यहां का राजनीतिक पारा सातवें आसमान में चढ़ गया. दोनों ने एकदूसरे पर जमकर आरोपों के तीर चलाए. कर्नाटक में कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल (एस) के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर यहां मंगलवार को एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने जहां उन पर और उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 'राजवंश' बचाने के लिए कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया, तो वहीं सोनिया ने कहा कि 'केवल भाषणों से भूखे लोगों के पेट नहीं भर सकते.' 

टिप्पणियाँ