तमिलनाडु HSC यानी 12वीं के नतीजे बुधवार सुबह 9.30 बजे जारी कर दिए गए। परीक्षार्थी अब अपने नतीजे ऑनलाइन या स्मार्टफोन ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 12वीं का पासिंग प्रतिशत 91.1 फीसदी रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। इस वर्ष 94.1 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 87.7% है।
राज्य के शित्रा मंत्री सेंगोट्टइयां ने नतीजों का ऐलान किया। नतीजे डायरेक्टर ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in के साथ ही अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी आप नतीजे देख सकते हैं। आपको बता दें 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 6 अप्रैल 2018 तक आयोजित हुई थीं।
छात्रों को काफी समय से अपने रिजल्ट्स का इंतजार था जो आज खत्म हो गया है। वहीं इस बार टॉपर्स की लैंक और नाम जारी नहीं किए गए। तो चलिए जानते हैं कैसे नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका। ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in के साथ ही आप www.dge.tn.nic.in, www.dge2.tn.nic.in, www.dge1.tn.nic.in, www.results.nic.in, examresults.nic.in और indiaresults.com पर लॉगइन करके भी अपने नतीजे देख सकते हैं।रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करने के बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। इसके अलावा ऐप से रिजल्ट देखनेके लिए अपने स्मार्टफोन पर Government of Tamil Nadu Directorate of Government Examinations की ऐप डाउनलोड कर लें। ऐप इन्सटॉल करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करें। रिजल्ट आपके फोन पर होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें