अ गर आपकी दिलचस्पी टेक्नोलॉजी से जुड़े जॉब्स में है तो रोबोटिक्स एक उभरता हुआ क्षेत्र है जहां कॅरिअर से जुड़े मजबूत अवसर उपलब्ध हैं। जॉब साइट इनडीड के ताजा अध्ययन के अनुसार, भारत में रोबोटिक्स फील्ड में मई 2015 से मई 2018 के बीच जॉब पोस्टिंग्स 191 % बढ़ी हैं। इसी दौरान इस सेग्मेंट में जॉब तलाशने वालों की संख्या भी 186 प्रतिशत बढ़ी है। इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि पिछले सालों में रोबोटिक्स में जॉब सीकर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। इंडीड के मैनेजिंग डायरेक्टर शशि कुमार कहते हैं, रोबोटिक्स भारत में उभरते सबसे रोमांचक क्षेत्रों में से एक है। कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में रोबोटिक्स की काफी डिमांड है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में इसे इस्तेमाल करने का स्कोप भी है। सर्जरी के क्षेत्र में भी रोबोटिक्स की मांग बढ़ने की संभावना है। बीआईएस रिसर्च की मार्केटिंग इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से 2025 तक देश में सर्जिकल रोबोटिक्स मार्केट के 20 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ बढ़ने की उम्मीद है। जबकि इस दौरान ग्लोबल दर 12 प्रतिशत होगी। मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे सरकारी इनिशिएटिव्स वाले प्रोजेक्ट्स की वजह से भी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में रोबोटिक्स की मांग बढ़ती दिख रही है। इंडीड के अनुसार सालाना 1,000 रोबोट्स की डिमांड के साथ यह सेक्टर कई प्रयोगों की संभावना दिखा रहा ह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें