मुंबई: सब टीवी पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आज़ाद का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने एक बयान में कहा कि आज़ाद ने मुंबई के मीरा रोड स्थित वोकहार्ड अस्पताल में अंतिम सांस ली. 46 वर्षीय आज़ाद को श्वांस संबंधी परेशानियां थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कवि कुमार आज़ाद बिहार के मूल निवासी थे. वह आमिर ख़ान की फिल्म मेला और फंटूश जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके थे. आज़ाद ने 2008 में शो के आरंभ के बाद से एक साल तक डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी की जगह ली थी.
‘वॉकहार्ट अस्पताल’ के सेंटर प्रमुख रवि हिरवाणी ने कहा, ‘उन्हें दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर यहां लाया गया था. हमने सभी आवश्यक कदम उठाए और उनका ईसीजी भी किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें श्वांस संबंधी परेशानियां थीं और उनका निधन कार्डियक रेस्पियेटरी अटैक से हुआ.’
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें