रायपुर: 30 घंटे से लगातार बारिश के बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Image result for raipur rainsछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य इलाकों में पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते रायपुर के जल विहार कॉलोनी, शंकर नगर, पंडरी सहित कई इलाकों में पानी भर गया है. पानी के चलते रायपुर के प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. स्कूलों में जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

बता दें कि शनिवार देर रात से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के प्रभारी कलेक्टर ने छुट्टी का ऐलान किया है. आज की ही तरह हालात बने रहने पर मंगलवार को भ्ज्ञी स्कूलों में छुट्टी रह सकती है. हालांकि इसको लेकर स्पष्ट निर्देश अभी जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन आज स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है.

टिप्पणियाँ