हॉरर फिल्मों ने मचाया भूचाल, 'स्त्री' पर भारी पड़ी 'The Nun'


बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बॉलीवुड की 3 और हॉलीवुड की एक फिल्म रिलीज हुई थी। चारों फिल्मों का कलेक्शन देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस बार हॉलीवुड के खौफ के आगे बॉलीवुड की तीनों फिल्में फीकी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में 'पलटन', 'गली गुलियां' और 'लैला मजनू' हैं तो वहीं हॉलीवुड फिल्म 'द नन' है। इन सभी फिल्मों का तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमे 'द नन' के डर के आगे तीनों फिल्में घुटने टेकते हुए नजर आ रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है इस बार हॉरर फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाई हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'स्त्री' फिल्म दूसरे हफ्ते के आखिर तक 72.41 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है। वहीं हॉलीवुड फिल्म 'द नन' भी इसी राह पर चल रही है। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही 18.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। जबकि बॉलीवुड की तीनों फिल्मों का बुरा हाल है। यह तीनों फिल्में कम बजट की हैं लेकिन कलेक्शन देखकर ऐसा लगता है कि बजट निकालने की राह मुश्किल जरूर हो सकती है।

टिप्पणियाँ