RRB Group D CBT Exam: मॉक टेस्ट से इस तरह कर पाएंगे कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की प्रैक्टिस


नई दिल्ली: RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (RRB Group D) की भर्ती परीक्षा का केंद्र और शिफ्ट डिटेल ने 9 सितंबर को जारी की थी. रेलवे बोर्ड (RRB) आज उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट (RRB Mock Test) का लिंक भी एक्टिव कर देगा. ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी, ऐसे में उम्मीदवार मॉक टेस्ट की मदद से परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा (RRB Exam) 17 सितंबर से शुरू हो रही है. ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी होगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार Group D परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की डिटेल नहीं चेक कर पा रहे हैं. वे सभी जानकारी 13 सितंबर को चेक कर पाएंगे.


ऐसे करें मॉक टेस्ट से परीक्षा की प्रैक्टिस ​(RRB Group D Mock Test)


स्टेप 1: उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं. नीचे सभी वेबसाइट्स दी गई हैं.
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB PatnaRRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Mock Test Link for the candidates for practice of Computer Based Test (CBT) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप मांगी गई जानकारी भरकर लॉग ्इन करें.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, अब आप आसानी से परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ