Intelligence Bureau में इन 1054 पदों पर होगी नियुक्ति, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन



Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs (MHA) ने 1054 Security Assistant (Executive) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2018 है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का प्रतिमाह वेतनमान 5200-20200 रुपये होगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। 1054 में से सामान्य वर्ग के 620, OBC (NLC) वर्ग के 187, SC के 160 और ST के 87 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा जिस क्षेत्र के लिए भर्ती होनी है वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। आवेदन करने के लिए सामान्य/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST, Ex-servicemen और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

आवेदन शुल्क आप इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू होंगे और आखिरी तारीख 10 नवंबर 2018 है। वहीं आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (MCQs टाइप), लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्तियां अगरतला, अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, मुंबई और अन्य कई इलाकों के लिए होनी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन www.mha.gov.in पर कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ