#MeToo चपेट में अभिताभ बच्चन भी ?

भारत में चल रहे 'मी टू' मुहिम से जुड़े प्रश्नों को टालने के लिए कड़ी आलोचना झेल रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि महिलाओं के साथ कभी भी दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. 'मी टू' आंदोलन पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बॉस सीजन 6 के प्रतियोगी ने लिखा, "यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है।" सर PINK फिल्म रिलीज हुई और चली गई और जल्द ही एक एक्टिविस्ट होने की आपकी छवि भी चली जाएगी, तुम्हारी सच्चाई बहुत जल्द सबके सामने आएगी आशा है कि आप अपने हाथों के नाखून काट रहे हैं और वो पर्याप्त नहीं होंगे। @SrBachchan # मेटू #MeTooIndia #comeoutwomen "

टिप्पणियाँ