दिग्गज बॉलिवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर उनका पर्सेप्शन पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस बात को स्वीकार करता हूं।' आपको बता दें कि अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह पर आधारित अपनी नई फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। यह फिल्म पूर्व पीएम के मीडिया सलाहकार (2004-08) रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। फिल्म का नाम भी यही रखा गया है।
FTII अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
इस बीच अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन 9 महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक इतना ही समय वहां रहना होगा। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है, ‘इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और प्रबंधन टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से कामकाज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं।’
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें