सिटी बैंक के इस खास कार्ड का इस्‍तेमाल करने के बाद आप साल में 71 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल ले सकते हैं !



हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI के साथ मिलकर लकी ग्राहकों को 5 लीटर फ्री पेट्रोल का ऑफर लॉन्‍च किया था. अब IOC की ओर से सिटी बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दिया जा रहा है.इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिटी बैंक की ओर से फ्री में प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. सिटी बैंक के इस खास कार्ड का इस्‍तेमाल करने के बाद आप साल में 71 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल ले सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा. वहीं इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है जहां पर आपको बिल पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखे
https://www.online.citibank.co.in/portal/newgen/cards/tab/indianoil-platinumcard.htm

टिप्पणियाँ