रूसी राष्ट्रपति पुतिन फिर करने वाले हैं शादी ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिर शादी करने का इशारा किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जीवन संगिनी खूबसूरत ओलंपिक चैंपियन जिम्नास्ट एलीना काबायेवा हो सकती हैं. जिससे उनके रोमांस से चर्चे लंबे समय से सुने जाते रहे हैं.

एलीना काबायेवा दो बार ओलंपिक का मेडल जीत चुकी हैं. बारह बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं. लयबद्ध जिम्नास्टिक में 25 बार यूरोपीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं. उन्हें जिम्नास्टिक फ्लोर पर प्रदर्शन करते देख कोई भी उनका मुरीद हो सकता है. बेइंतिहा खूबसूरत. हिरनी सी आंखें. सुंदर चेहरा. सम्मोहक व्यक्तित्व.
 

 पुतिन ओलंपिक जिम्नास्ट एलीना कबायेवा के साथ (फोटोः विकीकॉमंस)

व्लादिमीर पुतिन 2024 तक रूस के राष्ट्रपति रहेंगे. शायद उसके बाद भी वे सत्ता में बने रहने का कोई ना कोई पैंतरा निकाल लें. जानिए कभी सोवियत संघ के खुफिया एजेंट रहे पुतिन कैसे देश के सबसे ताकतवर इंसान बने.वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद व्लादिमीर पुतिन ने सोवियत संघ की खुफिया पुलिस केजीबी के साथ काम करना शुरू किया. उस समय उनकी उम्र 23 साल थी. केजीबी ने उन्हें पूर्वी जर्मनी के शहर ड्रेसडन में भेजा जहां वे ट्रांसलेटर के रूप में काम करने लगे. पुतिन खुफिया एजेंट के रूप में क्या क्या करते रहे, इस पर अटकलें लगती रही हैं. लेकिन उनकी जीवनी लिखने वाली माशा गेसन की मानें, तो उनका काम महज प्रेस क्लिपिंग जमा करना था और इसमें कुछ भी बहुत महत्वपूर्ण नहीं था.

बर्लिन की दीवार गिरने के बाद पुतिन अपने शहर सेंट पीटर्सबर्ग लौट गए. यहां से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ और उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 1990 में सेंट पीटर्सबर्ग के नगर पार्षदों ने पाया कि पुतिन ने विदेशी सहायता के बदले स्टील बेचे जाने की अनुमति दी. स्टील तो बिका लेकिन उसके बदले में सहायता के रूप में जो खाद्य सामग्री आनी थी, वह कभी पहुंची ही नहीं. इस मामले में एक जांच समिति बिठाई गई, पुतिन को दोषी भी पाया गया लेकिन उनकी सिफारिश ऐसी थी कि वे अपने पद पर बने रहे. बताया जाता है कि मेयर अनाटोली सोबचाक से उनके अच्छे संबंध थे.इसके बाद के सालों में पुतिन राजनीति में अपनी जगह बनाते चले गए.

टिप्पणियाँ