दिल्ली की मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की सड़क हादसे में मौत हो गई

यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दिल्ली की मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की मौत हो गई। हादसे के समय शिवानी के साथ मौजूद उनके पति निखिल भाटिया एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी सोमवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कार से जा रहे थे। तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के पास यह हादसा हुआ। उनकी कार (डीएल 3सी 4461) किसी अज्ञात वाहन के पीछे जा टकराई और चकनाचूर हो गई।


मांट टोल चौकी प्रभारी शिव वीर सिंह ने बताया ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसके चलते टक्कर होते ही कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से कार से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शिवानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

टिप्पणियाँ