NEET PG 2019- आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करना है चेक


NEET PG 2019: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज NEET PG 2019 के नतीजे  आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर कभी भी जारी हो सकता है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट साइट पर देख सकते हैं.  ये एंट्रेंस परीक्षा 6 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए आयोजित की गई थी.
बता दें, घाटी के उम्मीदवार सड़क और हवाई मार्ग रुकने के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे. जिसके बाद उनके लिए परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी को हुआ था. ये परीक्षा 165 केंद्रों पर आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट पीजी-2019) में 1,48,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. पिछले साल NEET PG Result 2018 का रिजल्ट 24 जनवरी को जारी कर दिया गया था. NEET PG 2019 का परिणाम उम्मीदवार के लॉगिन अकाउंट पर जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
NEET PG 2019- ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- फिर रिजल्ट लिंक (https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1815/57907/Index.html) पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4 - उसके बाद अप्लाई कर अपना रिजल्ट देख लें.
स्टेप 5-  रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट लेना ना भूलें.
उम्मीदवार स्कोर कार्ड एनईईटी-पीजी वेब साइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से स्कोर कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. बता दें, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का का आयोजन 'मास्टर ऑफ सर्जरी(MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और मेडिकल के PG डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
कैसी थी NEET PG 2019 परीक्षा
NEET PG परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी यानी यह कुल 300 MCQ प्रकार के प्रश्नों के साथ एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा थी. पेपर को तीन भागों में बांटा गया था - भाग A में 50 प्रश्न, भाग B में 100 प्रश्न और भाग C में 150 प्रश्न शामिल थे.
NEET PG 2019- ये है परीक्षा के कटऑफ लिस्ट
जनरल कैटगरी- 50 पर्सेटाइल
SC/ST/OBC कैटगरी - 40 पर्सेटाइल
जनरल PH कैटगरी-  45 पर्सेटाइल

SC/ST/OBC PH कैटगरी -40 पर्सेटाइल 

टिप्पणियाँ