दिग्विजय सिंह: अमेरिका के ओसामा ऑपरेशन की तरह मोदी सरकार भी एयर स्ट्राइक का ठोस सबूत दे



मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत जारी करने की शनिवार को मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी सबूत जारी करने चाहिए। 

इतना ही नहीं, कांग्रेस के महासचिव व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत लौटाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है।मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन पर की गई कार्रवाई के प्रमाण दिए थे, उसी तरह हमें भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा कोई नहीं है। हालांकि, अब इमरान खान को भी अच्छा पड़ोसी होने का सुबूत देते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने की बहादुरी भी दिखानी चाहिए।