न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को दो मजिस्दों में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इस दर्दनाक हादसे में 5 भारतीयों की मौत हो गई. टि्वटर हैंडल 'इंडिया इन न्यूजीलैंड' के मुताबिक जिन पांच भारतीयों की मौत हुई है उनमें महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अंसी अलीबावा और ओजैर कादिर के नाम हैं.
क्राइस्टचर्च के पुलिस आयुक्त माइक बुश ने बताया कि क्राइस्टचर्च की दोनों मस्जिदों से शव हटाए जाने के दौरान एक अन्य शव मिला. इसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 50 हो गई. उन्होंने बताया कि 36 अन्य लोग अस्पताल में हैं. गौरतलब है कि ब्रेंटन टैरेंट ने जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर हमला किया था.