Google ने अपने होमपेज में दिया YouTube Music का लिंक, फ्री में सुनें गानें

अमेरिका की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने होमपेज में NEW! YouTube Music का लिंक जोड़ा है। यहां से आप डायरेक्ट यूट्यूब म्यूजिक पर स्विच हो जाएंगे। आपको यहां म्यूजिक की पूरी लाइब्रेरी मिल जाएगी। यहां आप वीडियो के साथ ऑडियो भी सुन सकते हैं। आपको यहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के गाने सुनने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इन म्यूजिक के वीडियो को भी यहां देख सकतेे हैं। अगर आप म्यूजिक लवर्स हैं तो आपके लिए यह ऑप्शन बड़े काम का है।

यूट्यूब का बेसिक वर्जन बिल्कुल फ्री है, जिसमें आप फ्री में गाने सुन सकते हैं। हालांकि अगर आप इसमें बिन ऐड वाले प्लेटफॉर्म को चुनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेमेंट वाला प्लेटफॉर्म चुनना होगा।