Imran Khan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबल शांति पुरस्कार देने की मांग उठी है. इस बाबत एक प्रस्ताव पाकिस्तान की संसद में पेश हुआ है

पाकिस्तान की तरफ से पिछले 2 दिनों से सीजफायर उल्लंघन की खबरों के बीच पाक ने नया पैंतरा आजमाया। पाकिस्तानी संसद में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पाक पीएम इमरान खान को शांति का नोबेल प्राइज देने का प्रस्ताव रखा। चौधरी ने प्रस्ताव में दावा किया कि भारत-पाक तनाव कम करने में इमरान खान की पहल अभूतपूर्व है।


पाकिस्तानी सेना ने जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन को मीडिया के सामने पेश किया और उन्हें छोड़ने में देरी की गई, उसकी काफी आलोचना भी हो रही है। भारत ने विंग कमांडर को मीडिया के सामने लाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे भद्दा प्रदर्शन करार दिया था।