आजम खान से चुनाव में हारीं जया प्रदा करेंगी BJP में 'गद्दारी' की शिकायत

सपा प्रत्याशी आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी जया प्रदा को एक लाख 9 हजार 997 वोटों से हरा दिया. आजम खान को पांच लाख 59 हजार 177 वोट मिले, जबकि जया प्रदा को चार लाख 49 हजार 180 वोट मिले ! जम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी बदजुबानी के किस्सों का भी जिक्र किया। उधर, बीजेपी कैंडिडेट रहीं जया प्रदा ने शिकस्त मिलने के बाद कहा कि मैं विपक्ष की मदद करने वालों के बारे में पार्टी के आलाकमान को बताऊंगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।