Bengaluru Ola Uber से कार पूलिंग सेवा बंद करने को कहा गया

कर्नाटक परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कैब ऐग्रिगेटर ओला और ऊबर को कार पूलिंग सेवाएं बंद करने के लिए कहा है। एक ओर जहां कैब सर्विस इस फैसले से खुश हैं, ग्राहक इससे नाराज हैं। आमतौर पर कैब शेयर करने वाले ग्राहकों को यह सेवा सस्ती पड़ती है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वीपी इक्केरी ने बताया है, 'ओला और ऊबर अगर कार पूलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौजूदा कानून के तहत इसकी इजाजत नहीं है। हम सरकार से कार पूलिंग सेवाओं पर फैसला लेना का अनुरोध करेंगे। तब तक ऐसी सेवाएं अवैध हैं।'