Gautam Buddha की मूर्ति पर बैठी Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira, ट्रोल होने पर मांगी माफी

Tahira Kashyap एक कैंसर सर्वाइवर हैl कैंसर से अपनी लड़ाई के लिए लोग उन्हें दिलेर भी समझते हैl इसके चलते सोशल मीडिया पर वह अच्छी खासी लोकप्रिय भी हैlताहिरा कश्यप के फोटो शेयर करने के बाद वह वायरल हो गई और लोग ताहिरा को भला बुरा कहने लगेl ताहिरा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ऐसा करने के लिए क्षमा मांग ली हैl