Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का

शाहरुख खान ने जब इस बंगले को ख़रीदा था तब इसकी कीमत 13.32 थीl अब इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही हैंlइस घर में कुल पांच बेडरूम हैं। इसके अलावा मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध है।शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया डब की हुई फिल्म द लायन किंग के प्रचार में व्यस्त हैंl इस फिल्म में शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी हैंl