सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 केस बंद, दिग्विजय बोले – मोदी है तो मुमकिन, खूब खाओ-खूब खिलाओ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्‍टी सीएम पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार को भ्रष्‍टाचार रोधी ब्‍यूरो (ACB) द्वारा बड़ी राहत देने की खबर आई है. ऐसा कहा गया कि एसीबी ने 70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में अजित पवार को क्‍लीनचिट दी है. हालांकि इसपर एसीबी का कहना है कि जो 9 केस बंद किए गए हैं, उनका वास्‍ता अजित पवार से नहीं है.