इंतज़ार आँकड़े का, देखिये आज क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट ?

अब एनसीपी के नेता कह रहे है की असली चाणक्य अमित शाह नहीं , पवार साहब है !  अभी तो आँकड़े का गेम फँसा हुआ है मगर  आज फडणवीस- अजित के बीच किसानों पर चर्चा  हुई !  अजित पवार ने अपने ट्विटर पर डिप्टी CM लिखा है

उधर  फडणवीस जी ने यह नहीं सोचा होगा की मामला  ताजपोशी के २४ घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाएगी ! एनसीपी के ८० साल के  शरद पवार का दावा है की उनके पास ५० विधायकों का समर्थन है ! बीते एक महीने से शरद पवार महाराष्ट्र के सत्ता का एक हम चेहरा बन गया है ! संविधान के जानकार कहते है की फ्लोर टेस्ट को ज्यादा देर नहीं टाला जा सकता !सुप्रीम कोर्ट ने दो चीज़े मांगी है , फडणवीस द्वारा लिखा गया राजपाल को पत्र और राज्यपाल का दिया गया निमंत्रण पत्र ! सोमवार को फिर से सुप्रीम कोर्ट में आगे करवाई बढ़ेगी !  अब बारी है फ्लोर टेस्ट की !