PGI चंडीगढ़ का दावा-कुष्ठ रोग के इलाज में दी जाने वाली दवा से कोरोना के मरीज की हालत में सुधार



कोरोना को मात देने के लिए पीजीआई अब माइकोबैक्टीरियम डब्ल्यू (एमडब्ल्यू) वैक्सीन का ट्रायल कोरोना के मरीजों पर करने की तैयारी में है। इसके लिए ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की अनुमति भी मिल चुकी है। पीजीआई के डायरेक्ट प्रो. जगतराम ने बताया कि इस वैक्सीन का पूर्व में पीजीआई के पल्मोनरी सेप्सिस (फेफड़े से जुड़ी गंभीर बीमारी) के मरीजों पर सफल ट्रायल किया जा चुका है।

परिणाम संतोषजनक आए हैं इसलिए उम्मीद है कि कोरोना के इलाज में भी यह वैक्सीन कारगर साबित होगी। प्रो. जगतराम ने बताया कि इस वैक्सीन को कैडिला कंपनी बनाती है। ट्रायल के लिए वैक्सीन की डिमांड की जा चुकी है। ट्रायल के लिए सरकार ने पीजीआई के साथ एम्स दिल्ली व एम्स भोपाल को भी चुना है।

#PGIChandigarh

टिप्पणियाँ