Actor Sonu Sood प्रवासी मजदूरो की मदद के लिए आए आगे

रील लाइफ के अलावा रियल लाईफ मे भी बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood प्रवासी मजदूरो की मदद के लिए आए आगे, सैकड़ों लोगों को बसों के जरिए पहुंचाया उनके घर,संकट के इस समय में सोनू ने बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कराया 


सोनू सूद ने आज मुम्बई से सटे ठाणे इलाके में प्रवासी मजदूरों से भरी 10 बसों को कर्नाटक के गुलबर्ग इलाके के‌ लिए रवाना किया. उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने 10 बसों के जरिए गुलबर्गा भिजवाए गये 350 मजदूरों के जाने का खर्च खुद ही उठाया है.

टिप्पणियाँ