कौन जीतेगा बंगाल के चुनाव ?

 


बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी और बीजेपी  ने अपनी पूरी ताक़त लगा दी , कैलाश विजय वर्गीय  काफी समय से बंगाल कि कमान संभाले थे , चुनाव आते आते बंगाल में अमित शाह और प्रधान मंत्री मोदी की चुनावी रैलियो  में उपस्तिति दिखने लगी !मगर विचार करने वाली बात ये है की पूरे देश में जब कोरोना अपने चरम में था , लोग मर रहे थे मगर रैलियो में भीड़ आती रही !किसी ने ये नहीं सोचा की परिणाम जो भी हो मगर ये भीड़ कोरोना को बड़ा सकता है ! कई लोगो का ये मानना  है की जो भी बंगाल में सर्कार बनाएगा वो कोरोना जैसे संकट को सँभालने में पूरी ताकत लगा देगा ! जैसे मुख्य  मंत्री की कुर्सी के नीचे कोई कोरोना का बेम रख गया हो !अगर एग्जिट पोल की माने तो ममता बनर्जी अपना जलवा बरकरार किये है ! हो सकता है उनको गठबन्दन सर्कार बनानी पड़े ! मोदी के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती साबित होगी !

टिप्पणियाँ