मेनका गांधी पर पशु डॉक्टरों से अभद्रता का आरोप: फिल्ममेकर बोले- फर्जी मुकदमे की देती हैं धमकी; बायकॉट की मांग
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी वेटरनरी एसोसिएशन के पत्र को साझा किया और लिखा कि मेनका गांधी अक्सर देशभर में तमाम लोगों को फोन कर धमकाती हैं।
ट्विटर पर भी ट्रेंड हुआ: उधर, ट्विटर पर भी तमाम लोग मेनका गांधी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे। ट्विटर पर #boycottmanekagandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे ट्रेंड करता दिखा। इन दोनों ट्रेंड पर मंगलवार सुबह तक सवा लाख से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें