राणा दंपति को 6 मई तक भेजा गया जेल, महाराष्ट्र में अब अपने घर के भीतर भी हनुमान चालीसा का पाठ करना अपराध है ?



महाराष्ट्र मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चलीसा के पाठ को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच आंदोलन खत्म करने की घोषणा के बावजूद गिरफ्तार राणा दंपति को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। बांद्रा कोर्ट ने 6 मई तक दोनों को ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा है। मुंबई पुलिस ने शनिवार को अमरावती से विधायक रवि राणा व उनके सांसद पत्नी नवनीत कौर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि राणा दंपति ने भी पुलिस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना सांसद संजय राऊत व राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब व शिवसेना के 500-600 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में दावा किया गया है कि उनके घर को शिवसैनिकों ने घेर रखा है। हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है। हमे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। यदि हमारे जीवन को कुछ होता है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,सासंद संजय राऊत व मंत्री अनिल परब जिम्मेदार होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई एक कार्यक्रम में  आने वाले हैं! #अमरावती सांसद #नवनीत राणा पेशे से वकील  और एक अदाकारा रही है और उनके पति  निर्दलीय विधायक है , दोनों का कहना है   कि #महाराष्ट्र  में उनकी  गिरफ्तारी बिल्कुल अवैध है !

 महाराष्ट्र में अब अपने घर के भीतर भी हनुमान चालीसा का पाठ करना अपराध है ? जाहिर तौर पर ऐसी खबरे  धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी का कारण बनती है  !  राणा दंपत्ति तो अपने घर पर थे फिर 

Mumbai Police ने अदालत से राणा दंपति की कस्टडी मांगी थी मगर कोर्ट ने मन कर दिया#BandraCourt #NavneetRana #IndiaTV


टिप्पणियाँ