पहले दक्ष्णि भारत की फिल्मो को मसाला फिल्मो की तरह लिया जाता था , कुछ सालो में ये खेल पूरा पलट गया , २०२० -२१ में १०० करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्मो में दक्ष्णि भारत की ६ फिल्मे थी और बॉलीवुड की सिर्फ ३ फिल्मे थी
हिंदी फिल्मो की कमाई का मार्केट शेयर अब तेजी से घटता नज़र आ रहा है ! २०२१ में पूरी कमाई का 76 % टॉलीवूड के खाते में आता है ! बॉक्स ऑफिस पर दक्ष्णि भारत की फिल्मे जिस तरह से झंडा गाड़ रही है वो आप इन आकड़ो से देख सकते है
2017 के आकड़े माने तो बॉलीवुड की सीक्रेट सुपर स्टार ने 858 कर कमाए थे जबकि बाहुबली ने 1750 करोड़
वही 2018 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म थी संजू जिसने 578 करोड़ कमाए वही टॉलीवूड की रोबोट 2. 0 ने 700 करोड़ कमाए
टॉलीवूड की पुष्पा 370 करोड़ कमाती है जिसका डायलॉग भारत में बच्चे बच्चे को याद है !
हाल ही में निकली कश्मीर फाइल्स 350 करोड़ कमाती है जबकि टॉलीवूड की RRR 1100 करोड़ तक कमाती है !
माना जा रहा है की KGF 2 इन सबका रिकॉर्ड तोड़ने वाली है इसलिए फिल्मो की कमाई को अजय देवगन और किच्चा सुदीप के ट्वीट से जोड़ा जा रहा है ! आकड़ो के लिए ABP न्यूज़ और रुबिया लियाक़त का आभार
Ajay Devgn ने Kichcha Sudeep के हिंदी वाले बयान पर उन्हें घेरना चाहा,मगर खुद ही सरेंडर करना पड़ गया
इस पूरे दंगल में सियासत ने कैसे एंट्री मरी है वो भी बहुत दिलचस्प है !
|Hindi was never & will never be our National Language.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 27, 2022
It is the duty of every Indian to respect linguistic diversity of our Country.
Each language has its own rich history for its people to be proud of.
I am proud to be a Kannadiga!! https://t.co/SmT2gsfkgO
एचडी कुमारस्वामी ने भी किया किच्चा सुदीप का समर्थन, कहा- अजय देवगन ने दिखाया अपना 'हास्यास्पद व्यवहार' https://twitter.com/hd_kumaraswamy/status/1519513948822728704After actors @ajaydevgn & @KicchaSudeep got into a Twitter argument about the subject of #Hindi being the national language, #Karnataka CM @BSBommai has come out in support of Sudeep & said, "Our states were formed because of languages, Sudeep statement is right." @IndianExpress pic.twitter.com/cHXTxFy8xi
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) April 28, 2022
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें