बॉक्स ऑफिस पर चढ़ता टॉली वुड , क्या यही कारण है अजय के बवाल का ?



पहले दक्ष्णि भारत की फिल्मो को मसाला फिल्मो की तरह लिया जाता था , कुछ सालो में ये खेल पूरा  पलट गया , २०२० -२१   में १०० करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्मो में दक्ष्णि भारत की ६ फिल्मे थी और बॉलीवुड की सिर्फ ३ फिल्मे थी 

हिंदी फिल्मो की कमाई का मार्केट शेयर अब तेजी से घटता नज़र आ रहा है ! २०२१ में पूरी कमाई का 76 % टॉलीवूड के खाते में आता है ! बॉक्स ऑफिस पर दक्ष्णि भारत की फिल्मे जिस तरह से झंडा गाड़ रही है वो आप इन आकड़ो से देख सकते है 





2017  के आकड़े  माने तो बॉलीवुड की सीक्रेट सुपर स्टार ने 858  कर कमाए थे जबकि बाहुबली ने  1750   करोड़  


वही  2018  में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म थी संजू  जिसने 578 करोड़ कमाए वही टॉलीवूड की रोबोट 2. 0  ने 700 करोड़ कमाए  





टॉलीवूड की पुष्पा  370 करोड़ कमाती है जिसका डायलॉग भारत में बच्चे बच्चे को याद है ! 


हाल ही में निकली कश्मीर फाइल्स 350 करोड़ कमाती है जबकि टॉलीवूड की  RRR 1100  करोड़ तक कमाती  है !

माना जा रहा है की KGF 2  इन सबका रिकॉर्ड तोड़ने वाली है इसलिए फिल्मो की कमाई को अजय देवगन और किच्चा  सुदीप के ट्वीट से जोड़ा जा रहा है  ! आकड़ो के लिए ABP न्यूज़ और रुबिया लियाक़त का आभार



Ajay Devgn ने Kichcha Sudeep के हिंदी वाले बयान पर उन्हें घेरना चाहा,मगर खुद ही सरेंडर करना पड़ गया

इस पूरे दंगल में सियासत ने कैसे एंट्री मरी है वो भी बहुत दिलचस्प है !

भारत में अधिकांश लोग हिंदी को राष्ट्रभाषा मानते हैं | देश में निवास करनें वाले लगभग लोग हिंदी को भली भांति समझते है, और हिंदी बोलते हैं, परन्तु यह भी एक सत्य है कि हिंदी भाषा देश की राष्ट्र भाषा नहीं बन पाई है क्योंकि, इस भाषा को अभी तक राष्ट्र भाषा के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है | इस हिंदी भाषा को भारत के संविधान में अनुच्छेद 343 के अंतर्गत भारत की ‘राजभाषा’ के रूप में मान्यता दी गई थी, जिसके अंतर्गत हिंदी का प्रयोग हम केवल राजकीय कार्य में ही कर सकते है .

इस पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करकर किच्चा सुदीप का समर्थन किया 
|

सुदीप के बयान का समर्थन करते हुए कर्नाटक के  मुख्यमंत्री बोम्मई ने हुबली में संवाददाताओं से कहा: “क्षेत्रीय भाषाएं महत्वपूर्ण हैं और संबंधित राज्य अपनी क्षेत्रीय भाषा का पालन करते हैं जो सुदीप ने कहा और वह सही है। सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।"
एचडी कुमारस्वामी ने भी किया किच्चा सुदीप का समर्थन, कहा- अजय देवगन ने दिखाया अपना 'हास्यास्पद व्यवहार' https://twitter.com/hd_kumaraswamy/status/1519513948822728704

टिप्पणियाँ