मशहूर भारतीय संगीतकार भूपिंदर सिंह का निधन



Singer Bhupinder Singh Died: जाने-माने गजल गायक (Ghazal Singer) भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. मुम्बई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चले रहे थे. उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी मिथाली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि "वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे." वहीं क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि भूपिंदर सिंह को 10 दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

टिप्पणियाँ