भारतीय विमानों की खराबी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है !इन घटनाओ के चलते विमान में यात्रा करना आपके लिए कितना सुरक्षित है ?

 नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 जुलाई को हवाई यात्रियों की सुरक्षा पर मंत्रियों, डीजीसीए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसका कारण हाल ही में सुर्खियों  में रहे भारतीय विमानों की खराबी को लेकर थी !

रविवार को शारजाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट को पाकिस्तान के कराची में लैंड करना पड़ा.

कंपनी के मुताबिक पायलट को "तकनीकी ख़राबी का पता चला और एहतियात के तौर पर प्लेन को कराची डायवर्ट किया गया."

रविवार को ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की कैलिकट से दुबई जा रही फ़्लाइट को मस्कट में लैंड करना पड़ा. बताया गया कि प्लेन में कुछ जलने की गंध आ रही थी !

पांच जुलाई को स्पाइसजेट की दिल्ली से दुबई जा रही फ़्लाइट ने कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की क्योंकि इसके फ्यूल इंडिकेटर में कुछ गड़बड़ियां थी.

इसी दिन इंडिगो की एक फ़्लाइट के इंदौर में लैंड करने के बाद केबिन में धुंआ देखे जाने की ख़बर सामने आई.
दो जुलाई को स्पाइस जेट की एक फ़्लाइट को दिल्ली वापस लैंड करना पड़ा क्योंकि पांच हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर केबिन में धुंआ देखा गया.

19 जून को पटना में एक स्पाइस जेट विमान के ईंजन में आग लगने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस साल विमान की इमरजेंसी लैंडिग और तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाओं की लिस्ट लंबी है !  क्या इन घटनाओ के चलते आप को विमान में यात्रा करना  यात्रा करना आपके लिए कितना सुरक्षित है ?

टिप्पणियाँ