आरुषि-हेमराज हत्याकांड को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने मारा



नई दिल्लीः मर्डर मिस्ट्री में 2 हत्याएं (आरुषि-हेमराज), 2 तरह के किस्से, 2 तरह के ही सुराग, 2 संभावनाएं और 2 तरह के संदिग्ध सामने आए। गाजियबाद कोर्ट के सामने 5 साल और हाईकोर्ट में 4 साल 2 तरह के ट्रायल। 3 जांचकर्त्ता पहले नोएडा पुलिस, दूसरी सी.बी.आई. की टीम और फिर सी.बी.आई. की एस.आई.टी. टीम 3 तरह के अलग-अलग जांचकर्त्ता। पहले 5 साल में 46 गवाह बाद में हाईकोर्ट में 27 गवाह नए पेश किए। जांच में करीब 15 डॉक्टर, 4 फोरैंसिक प्रयोगशालाएं भी लगीं। मामले में 7 बार गिरफ्तारी और 3 बार रिहाई भी हुई। ऐसे में केस को उलझना ही था। मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डी.जी.पी. विक्रम सिंह ने कहा मैं उस समय केस से सीधे नहीं जुड़ा था,लेकिन यू.पी. के हर आई.पी.एस. की नजर में वह केस रोज सामने आता था।

मामले में तीनों जांचकर्त्ताओं ने अलग-अलग निष्कर्ष निकाला जिससे यह केस खराब हुआ। या तो जांचकर्त्ता फोरैंसिक को आधार बनाता या फिर मिले साक्ष्यों से परिस्थितियों को जोड़ता तो शायद हाईकोर्ट में यह परिवार नहीं छूटता लेकिन दोष एजैंसियों का ही है। आरुषि-हेमराज मर्डर मिस्ट्री में 9 साल के दौरान 73 गवाह पेश किए गए और करीब 22 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आया। यह खर्चा अब तक किसी भी मर्डर को सुलझाने में किया गया सबसे अधिक खर्च है, उसके बाद भी सी.बी.आई. जैसी एजैंसी कटघरे में है कि कोर्ट कहता है कि आप मर्डर जैसे केस में सबूतों की जगह संदेह को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, जबकि आपके पास देश की सर्वश्रेष्ठ लैब और अधिकारी हैं। कोर्ट ने सी.बी.आई. को ये भी चेताया कि अन्य केसों में जहां आप फोरैंसिक को मुख्य आधार बनाते हैं वहीं आपने इस केस में उसे आधार नहीं रखा। यही नहीं कानूनन किसी भी जुर्म को साबित करने के लिए कड़ी से कड़ी को जोड़ना बेहद जरूरी होता है, जो इस केस में आपने नहीं किया इसलिए संदेह का लाभ तलवार दम्पति को मिला।

कब-क्या हुआ?

-15 मई 2008 की रात में नोएडा के सैक्टर-25, जलवायु विहार में आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी।

टिप्पणियाँ