सोनिया बोलीं-राहुल गांधी जल्द बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जल्द ही पार्टी का अध्यक्ष बनने के संकेत दिए हैं। सोनिया ने कहा कि आप इस बारे में कई सालों से सवाल पूछ रहे हैं और यह अब होने जा रहा है। बता दें कि सोनिया ने पहली बार राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर खुलकर बात की है। इससे पहले भी राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनाने की बात होती थी, लेकिन सोनिया का कभी कोई बयान नहीं आया था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की किताब 'द कोएलिशन इयर्स 1996-2012' के लॉन्च के मौके पर सोनिया गांधी ने यह बात कही। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने राहुल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जल्द ही यह होने वाला है। हालांकि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बातचीत से इनकार कर दिया।

टिप्पणियाँ